अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्यप्रदेश के मऊगंज में ऑटो में सवार महिला का मंगलसूत्र छीनने की कोशिश बदमाश को भारी पड़ गई। घटना के दौरान ग्रामीणों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस बीच महिला ने भी साहस दिखाते हुए बदमाश को चप्पलों से पीटा। पूरी वारदात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

किराया देने के बहाने आया बदमाश

जिले के पन्नी पथरिहा मोड़ पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बदमाश ने ऑटो में बैठी महिला को अपना निशाना बनाया। दरअसल, प्रीति जायसवाल नामक महिला अपने घर लौट रही थी। तभी एक आरोपी किराया देने का बहाना बनाकर पास आया और उनके गले से मंगलसूत्र झपटने की कोशिश की। लेकिन महिला की चीख और ग्रामीणों की सतर्कता ने आरोपी की साजिश नाकाम कर दी।

महिला ने चप्पलों से की पिटाई

मौके पर मौजूद लोगों ने बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसी दौरान महिला ने भी हिम्मत जुटाकर चप्पलों से आरोपी की धुलाई की और ग्रामीणों ने आरोपी को बंधक बना लिया। पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और अब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पुलिस ने की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही मऊगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रभारी थाना प्रभारी संदीप भारती ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H