मध्यप्रदेश के दो जिले में क्राइम की अलग अलग खबर है। पहली खबर में उज्जैन जिले में 7 सालों से चेन स्नैचिंग करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी खबर हरदा जिले की है जहां मजाक मजाक में ही दोस्त ने कुल्हाड़ी से वार कर दोस्त को घायल कर दिया है।

प्रदीप मालवीय, उज्जैन। उज्जैन जिले में 7 सालों से चैन स्नैचिंग करने वाला आरोपी एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गिरफ्तार किए गए इंदौर निवासी आरोपी से 11 सोने की चेन पुलिस ने बरामद की है। उज्जैन के पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल ने इसका खुलासा किया।

दरअसल पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो वर्ष 2015 से अब तक उज्जैन जिले में चेन चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चेन चोरी की वारदातों से परेशान पुलिस ने आईपीएस क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की। दो महीने की तफ्तीश के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इंदौर का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने कुल 11 वारदात करना कबूल की है। आरोपी ने 6 बडनगर थाना, 3 नानाखेड़ा थाना, 1 नीलगंगा और 1 माधव नगर थाना में वारदात की थी। एसपी ने बताया कि आरोपी बार-बार अपनी बाइक की नंबर प्लेट बदल देता था। जिसके कारण उसे पकड़ने में मशक्कत हुई। वह हमेशा टोपी लगाए रहता था ताकि उसका चेहरा स्पष्ट न दिखे। खास बात यह है कि वह अकेला ही वारदात को अंजाम देता था। इसलिए पुलिस गिरफ्त से दूर रहा। हालांकि पुलिस द्वारा अभी पूछताछ जारी है। इस मामले में इंदौर पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

दोस्त ने दोस्त को मारी कुल्हाड़ी

कपिल शर्मा, हरदा। जिले के ग्राम भैरोपुर में हंसी मजाक की बात को लेकर दोस्त ने दोस्त पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल दिया। घायल जिला अस्पताल में भर्ती है। हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम भैरोपुर में शुक्रवार सुबह दोस्त ने दोस्त को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया जिसे डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया।

भैरोपुर निवासी विजय सिंग ने बताया कि बीती रात को उसके बेटे कुलदीप ने अपने दोस्त अखिलेश से हंसी मजाक की थी। इसके बाद अगले दिन सुबह शुक्रवार को अखिलेश घर आया और बेटे कुलदीप कोरकू उम्र 24 को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। इसके बाद घायल के पिता विजय सिंग ने डायल 100 को सूचना दी जिसके बाद घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार जारी है।

लोकायुक्त ने TI को 16 हजार घूस लेते हुए किया ट्रैप, इधर नेताजी की रंगरेलियां मनाते फोटो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus