शहडोल में घर में बिस्तर पर एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. नरसिंहपुर में गन्ने के खेत में दफन पति की लाश मिली है. पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मंदसौर जिला प्रशासन ने 70 करोड़ की जमीन भूमाफिया से मुक्त कराया है.
अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में संदिग्ध अवस्था में घर पर एक महिला का शव मिला है. पति ने अज्ञात बदमाशों पर घर में चोरी कर पत्नी को उतारा मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है. 3 दिन के अंदर जहर देकर महिला की मौत का यह दूसरा मामला है.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके का है. सोखी मोहल्ला में 23 वर्षीय महिला मुबसरीन मिर्जा की घर में बिस्तर पर शव मिला है. जहर देकर महिला की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
3 दिन के अंदर दूसरी घटना
शहडोल जिले में 3 दिन के अंदर जहर देकर महिला की मौत का यह दूसरा मामला है. 2 दिन पहले युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर जहर देकर हत्या का मामला आया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.
गन्ने के खेत में दफन मिला हेमराज का शव
दीपक कौरव,नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के करेली थाना क्षेत्र के बामनवाड़ा गांव का रहने वाला हेमराज कहार उम्र 27 साल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. आज हेमराज का शव बामनवाड़ा के समीप एक गन्ना के खेत में दफन मिला है. पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव के खेत में गढ़ा मिलने के चलते पुलिस हत्या करने की आशंका जता रही है.
करेली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वही मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, एसडीओपी कौशल सिंह ने भी घटना स्थल का मुआवना किया. मामले में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
70 करोड़ की जमीन भूमाफिया से कराया मुक्त
प्रीत शर्मा,मंदसौर। मंदसौर जिला प्रशासन ने भूमाफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने 70 करोड़ की मार्केट वैल्यू की 1.51 हेक्टेयर शासकीय जमीन को मुक्त करवाया है. ग्राम भूनियाखेड़ी के समीप महू-नीमच मार्ग से लगी बेशकीमती भूमि को भूमाफिया के चंगुल से प्रशासन ने मुक्त करवा लिया है. प्रशासन के अनुसार शहर के कई लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था. कब्जा करने वालों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि बिना नोटिस के कार्रवाई की गई. न्यायालय में जाने की बात कही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें