कर्ण मिश्रा, ग्वालियर।मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में सब जूनियर बॉक्सिंग की नेशनल प्लेयर (boxing national player) और उसके दोस्त पर ग्वालियर में बीते रोज फायरिंग (Firing) करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम राज जादौन और आकाश सक्सेना हैं। गिरफ्तार बदमाशों (miscreants) का पुलिस ने वारदात स्थल (Crime Spot) महाराणा प्रताप नगर से झांसी रोड थाने (Maharana Pratap Nagar to Jhansi Road) तक पैदल जुलूस (foot procession) भी निकाला है।
हालांकि पुलिस का इस मामले में कहना है कि थाने का वाहन खराब होने से बदमाशों को घटनास्थल का निरीक्षण करने और देसी कट्टा बरामद होने के सिलसिले में मौके पर लाया गया था। इस मामले में मोंटी चौहान नाम के बदमाश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वारदात की वजह नाबालिग सब जूनियर नेशनल प्लेयर पर दोस्ती के लिए दबाव बनाना बताया जा रहा है। मोंटी चौहान इस लड़की को कई दिनों से परेशान कर रहा था।
गौरतलब है कि शुक्रवार को झांसी रोड थाना अंतर्गत अचलेश्वर महादेव मंदिर के पास सब जूनियर बॉक्सिंग नेशनल प्लेयर और उसके साथी पर स्कूटी सवार दो बदमाशों ने फायर कर दिया था। गनीमत रही कि वारदात में गोली किसी को नहीं लगी थी। नाबालिग पीड़िता ने आरोपियों को पहचान लिया था जो उसके पड़ोसी बताए जा रहे थे और महीने भर से उसका पीछा कर रहे थे। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन आरोपियों को नामजद किया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक