चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से बीते दिनों एक एमबीए छात्रा के साथ तंत्र-मंत्र का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। यहां एक परिवार पर अंधविश्वास का ऐसा भूत सवार हुआ कि उन्होंने अपनी बेटी की जान दांव पर लगा दी। तांत्रिक क्रिया के दौरान युवती के दोनों हाथ के साथ जुबान जल गई। साथ ही चेहरे और आंख पर गंभीर चोट भी आई है। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को तो बचा लिया था, लेकिन आरोपी तांत्रिक फरार हो गया था। जिसे अब बाणगंगा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बाणगंगा थाना प्रभारी नीरज बीरथरे ने बताया कि आरोपी तांत्रिक का नाम गुरदीप पिता गुरनाम भाटिया है, युवती के साथ प्रेत आत्मा भगाने के नाम पर मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। उसने पुलिस से बचने के लिए अपना हुलीया भी बदल लिया था, लेकिन पुलिस की नजर में धुल नहीं झोंक सका और आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी के मुताबिक मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपी तांत्रिक से पूछताछ की जा रही है।
जानिए क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा चौकी का है। जहां क्षेत्र में रहने वाली एमबीए की छात्रा के साथ परिवार ने ही तंत्र-मंत्र की क्रिया करने के लिए दूर के रिश्तेदार भाई को घर बुला लिया। घर पहुंचे गुरमीत उर्फ सोनू ने तंत्र क्रिया करना शुरू किया। इसी दौरान पीड़िता के दोनों हाथ और जुबान पर जलते कपूर को रख दिया। इस दौरान पीड़िता के साथ जमकर मारपीट भी की।
इधर शोर शराबे की आवाज आने के बाद पड़ोसियों ने बाणगंगा पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब परिवार से पूछताछ की तो परिवार ने किसी भी घटना के होने से इनकार किया। इसके बाद जब पुलिस ने पीड़िता की हालत देखी तो से चौकी ले जाकर पूछताछ की। इस दौरान पीड़िता ने बताया कि उसके साथ तांत्रिक क्रियाएं सोनू कर रहा था। इसी दौरान उसने उसको गलत तरीके से छूने की कोशिश भी की। लेकिन परिवार के दबाव में मैं कुछ बोल नहीं पाई और सोनू और उसकी मां ने मेरे साथ जमकर मारपीट की।
MP CRIME: महिला ने आशिक के साथ मिलकर रची खूनी साजिश, पति को करंट का झटका लगाकर दी दर्दनाक मौत
वहीं जब lalluram.com की टीम पीड़िता के घर पहुंची और जब पूछताछ की तो पीड़िता का परिवार अंधविश्वास का शिकार था। पीड़िता के परिवार का कहना था कि इस लड़की के ऊपर एक भूत सवार है। लड़की में मां ने कहा कि सोनू को हमने खुद बुलाया था, हमें नहीं पता पुलिस को किसने सूचना दी। वहीं पुलिस ने इस मामले की सूचना के बाद आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी,जिसे आखिरकार रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक