हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में आज का दिन ब्लैक ट्यूसडे रहा। यहां पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद है। शहर में बदमाशों ने जहां बीजेपी नेता के दुकान पर हाथ साफ कर दिया, वहीं ठगों ने एक डॉक्टर को ढाई लाख का चूना लगा दिया। इसी तरह जिम संचालक द्वारा युवती से मिसबिहैव मामले में पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ है। रेलवे स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

पहला मामला भवरकुआं थाना क्षेत्र का जहां युवती के साथ अभद्र व्यवहार करना जिम संचालक महंगा पड़ गया। युवती ने उसे मौके पर ही जूतों से धुनाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार विष्णुपुरी में जिम संचालक कृष्णपाल पवार देर शाम निजी काम से जा रहा था, तभी उसके वाहन से एक अन्य युवती के वाहन को टक्कर लग गई और दोनों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि युवक ने युवती के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे अपशब्द कह दिया। जिसके बाद मौके पर भीड़ के साथ ही राहगीर रुक कर पूरे मामले को देखने लगे। भीड़ देख मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गाड़ी में बैठाते वक्त युवती ने युवक को जूते जड़ दिए।

इधर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन में चढ़ते वक्त चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पूरी घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतक महिला की पहचान 50 वर्ष मंजू प्रजापत निवासी बजरंग नगर के रूप में हुई। जीआरपी ने मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया है।

इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित ट्रेड सेंटर में दिव्य शक्ति इंटरप्राइजेज में चोरों ने हाथ साफ. कर दिया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। चोरों ने 90 हजार नगद, चांदी के पेन पार कर दिया है। टीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।

डॉक्टर के अकाउंट से 249998 की धोधाधड़ी
इंदौर साइबर सेल में शासकीय डॉक्टर प्रवीण मिश्रा ने ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत की थी। शिकायत के बाद साइबर सेल ने अकाउंट डिटेल निकालकर फ्लिपकार्ट से डॉक्टर को पूरे पैसे रिटर्न करवाए। डॉक्टर के पास केवाईसी अपडेट करने के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक की फर्जी लिंक भेज ऑनलाइन ठगी की थी। ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों ने फ्लिपकार्ट से महंगा मोबाइल कैमरा का ऑर्डर लिया था।