रेणु अग्रवाल, धार। बीते दिनों धार की कैलाश नगर में मार्बल व्यापारी के यहां हुई तकरीबन 10 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। व्यापारी के घर झाड़ू पोछा का काम देखने आई युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाय दिया कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि एक आरोपी बंटी को इंदौर के खजराना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उससे ₹5 लाख 13 हजार जब्त कर महिला और एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

दरअसल 3 सितंबर की रात कैलाश नगर में मार्बल व्यापारी के घर से अलमारी से लगभग 10 लाख रुपए नकदी चोरी हुई जो दुकान की सिल्लक थी। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा दो टीम बनाकर मामले की छानबीन प्रारंभ की। पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि इंदौर के चंदन नगर में रहने वाली अंजू उर्फ मिसबा नामक युवती घर में झाड़ू पोछा का काम करने के लिए घर देखने आई थी, उसे पूरा घर दिखाया गया था। पुलिस ने कैलाश नगर के लोगों से भी जानकारी एकत्रित की और सीसीटीवी फुटेज खंगाल। फुटेज में पता चला कि घटना की रात को 2 बजे के आसपास दो अनजान युवक व एक युवती घर के आसपास घूमते नजर आए। पुलिस को मुखबिर से पता लगा कि महिला द्वारा अपने पुरुष मित्रों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

आरोपियों को धर दबोचने के लिए टीम इंदौर के खजराना भेजी गई जहां से एक चाय की दुकान से सोनू उर्फ सोहेब खान पिता अनवर को पुलिस ने पकड़ा। आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपनी महिला मित्र और एक अन्य साथी महबूब के साथ मिलकर व्यापारी के घर चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की राशि आपस में बांट ली थी। पुलिस ने सोनू से 5 लाख 13 हजार 400 रुपये जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

ब्रह्मलीन हुए शंकराचार्य स्वरूपानंद: कल नरसिंहपुर के परमहंसी गंगा आश्रम में दी जाएगी समाधि, 9 साल की उम्र में धर्म के लिए छोड़ दिए थे घर, 1981 में मिली थी शंकराचार्य की उपाधि

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus