हर्षराज गुप्ता, खरगोन/कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से महिला सरपंच और उपसरंपच के बीच विवाद हो गया। महिला सरपंच उपसरंपच की कॉलर पकड़कर थाने ले गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल में नशे में चूर वार्ड बॉय ने जमकर हंगामा मचाया। इतना ही नहीं ड्यूटी स्टाफ के साथ गाली गलौज भी की।

महिला सरंपच और पुरुष उपसरंपच के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

खरगोन जिले के गोगांवा ग्राम पंचायत की जमीन को लेकर महिला सरपंच रेशमा राजेन्द्र सिंह राणा और उपसरपंच अमरसिंह कदम में आपसी विवाद हो गया। महिला सरपंच रेशमा राजेन्द्र सिंह राणा उप सरपंच अमरसिंह कदम की कॉलर पकड़कर थाने ले जा रही है। जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों की शिकायत के आधार पर एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सरपंच रेशमा राजेन्द्र सिंह राणा ने उप सरपंच अमरसिंह कदम पर घर के सामने और पंचायत कार्यालय में अपशब्द बोलने की शिकायत थाने में दी है।

शिक्षक से ली घूस, पटवारी गिरफ्तार: नामांतरण के लिए मांगी थी 3 हजार रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ दबोचा

इधर उप सरपंच ने सरपंच पर ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने की शिकायत की है। बताया जा रहा है दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। विवाद थाने पर पहुंच गया। सरपंच पर मारपीट के भी आरोप है। फिलहाल पुलिस विवेचना में जुट गई है।

जिला अस्पताल में शराब के नशे में वार्ड बॉय का हंगामा

शिवपुरी के जिला अस्पताल से हंगामेबाज वार्ड बॉय का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वार्ड बॉय नशे में चूर होकर ड्यूटी स्टाफ पर जबरिया इलाज करने का दबाव बना रहा है। इस वीडियो में नशे में धुत्त वार्ड बॉय ड्यूटी स्टाफ के साथ गाली गलौज तक करता हुआ दिखाई दे रहा है।

VIDEO: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गश्त कर रहे डिप्टी रेंजर और चौकीदार के सामने अचानक आया बाघों का कुनबा, पर्यटक की जिप्सी में बैठकर बचाई जान

शराब के नशे में आईसीयू में बेड पर लेट गया और अपना इलाज करने की नर्सिंग स्टाफ से जिद करने लगा। जब नर्सिंग स्टाफ उसके पास नहीं पहुंचा तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और ड्यूटी स्टाफ ने शराबी वार्ड बॉय को बाहर निकाला। वार्ड बॉय के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएचओ ने कार्रवाई की बात कही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus