पीताम्बर जोशी, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की मढ़ई रेंज में बाइक से गश्त कर रहे डिप्टी रेंजर और चौकीदार के सामने अचानक बाघों का कुनबा आ गया. एक साथ तीन बाघों को देख उनके होश उड़ गए. एक टाइगर डिप्टी रेंजर और चौकीदार के करीब आने लगा तो उनके पसीने छूट गए. दोनों ने तत्काल बाइक खड़ी की और जंगल सफारी कर रहे सैलानियों की जिप्सी में जा बैठे. अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

VIDEO: MP में राहुल गांधी की यात्रा में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, BJP ने वीडियो जारी कर बोला हमला

टाइगर फैमिली ने जंगल में गश्ती करने गए डिप्टी रेंजर की बाइक को घेर लिया. बाघिन ने बाइक को सूंघा और उसके चक्कर लगाए. फिर कुछ मिनट बाद बाघिन अपने दो शावकों को लेकर दूसरी ओर चली गई. इसके बाद डिप्टी रेंजर बाइक लेकर मढ़ई ऑफिस आए, वहां मौजूद सैलानियों और रेंजर ने अपने मोबाइल में यह पूरा नजारा कैद कर लिया.

डिप्टी रेंजर एलएस पटेल के मुताबिक बाघ बाइक को घेरकर बैठ गए. बाघिन ने बाइक को सूंघकर चाटा. करीब 5-10 मिनट तक बाइक के आसपास तीनों बाघ बैठ गए. तीनों जिप्सी के ड्राइवर ने रास्ता बदलकर थोड़ी दूर ले जाने के लिए कहा. थोड़ी दूर जाकर हम रूक गए. फिर तीनों बाघ कुछ मिनट बाद दूसरे रास्ते पर चले गए. फिर हम बाइक लेकर ऑफिस आ गए. पटेल ने बताया कि जंगल में ड्यूटी के दौरान लगभग सभी कर्मचारियों के साथ इस प्रकार की स्थितियां कई-कई बार स्थितियां बनती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus