हरदा/श्योपुर/सागर। मध्यप्रदेश में बदमाशों की हौसले बुलंद हो गए हैं. अपराध आए दिन क्राइम कर रहे हैं. श्योपुर जिले में खेत में मवेशी घुसने की बात पर दबंगों ने किसान पर एसिड फेंक दिया. इससे किसान बुरी तरह से झुलस गया है. सागर में पैसों के लेनदेन को लेकर रिश्तेदार और गांव के अन्य लोगों से परेशान होकर एक किसान ने खुदकुशी कर ली है. हरदा जिले में बस स्टैंड पर पान गुटका लेने गए वकील के साथ एक बदमाश ने गाली गलौज करते हुए सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वकील बुरी तरह से घायल हो गया है.

किसान पर एसिड अटैक, अस्पताल में भर्ती

अमित शर्मा,श्योपुर। श्योपुर जिले में खेत में मवेशी घुसने की बात पर दबंगों ने किसान पर एसिड फेंक दिया. इससे किसान बुरी तरह से झुलस गया है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के विरोध में भाजपा-कांग्रेस के साथ किसान नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग की है.

MP में पानी की किल्लत: खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, चक्काजाम कर की नारेबाजी, इधर करोड़ों की पेयजल योजना का लोकार्पण करने से नेताओं ने किया इनकार

मामला बड़ौदा थाना इलाके के हिरणीखेड़ा गांव का है. बताया गया है कि बुधवार की सुबह हिरणी खेड़ा गांव निवासी किसान सीताराम मीणा अपनी मवेशियों को तलाशने के लिए खेतों की ओर जा रहा था, तभी उसे आदतन अपराधी मुख्तार मेवाती, भूरा मेवाती और दिलदार मेवाती मिले. जिनसे किसान ने जैसे ही मवेशियों के बारे में पूछा तो उन्होंने नाराज होकर किसान पर एसिड फेंक दिया. आरोपी किसान को बाइक पर बैठाकर जबरन ले जाने लगे, लेकिन सामने से आ रहे ग्रामीणों को देखकर वह किसान को खेत में पटककर भागने लगे.

इसी बीच ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया. पुलिस ने घायल किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया. घायल किसान और प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि आरोपियों ने एसिड अटैक करके किसान की जान लेने का प्रयास किया है. एएसपी प्रेमलाल कुर्वे का कहना है कि किसान पर एसिड अटैक होने की शिकायत मिली है. जिस पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है.

साहूकार से परेशान किसान ने की आत्महत्या

दिनेश शर्मा,सागर। सागर जिले के बीना के ग्राम पाली खेड़ा में किसान दिनेश की खुदकुशी का मामला सामने आया है. एक शख्स ने पैसों के लेनदेन को लेकर अपने रिश्तेदार और गांव के अन्य व्यक्तियों से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सुसाइड करने के पहले एक वीडियो बनाया जिसमें उसने आत्महत्या का जिम्मेदार अपने दीपा और गांव के अन्य लोगों को बताया है. 1 मिनट 9 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला बीना थाने के भानगढ़ चौकी अंतर्गत पाली खेड़ा गांव है.

वकील पर अपराधी ने किया जानलेवा हमला

कपिल शर्मा,हरदा। जिले मेंबीती रात करीब 11:30 बजे स्थानीय बस स्टैंड पर पान गुटका खाने गए वकील पर एक आदतन अपराधी ने गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. घायल वकील को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर यादव ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते एक सप्ताह के अंदर हरदा में वकीलों के साथ तीन घटनाएं हो गई हैं. लेकिन पुलिस ने किसी भी घटना के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हमारे साथी वकील पर हमला करने वाले आदतन अपराधी है. पुलिस को इन बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. मुख्यमंत्री को जल्द ही वकीलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना चाहिए.

MP में पुलिस कमिश्नर का अनोखा आदेश: 12 बजे पब बंद कर संचालक Whatsapp पर भेजेंगे फोटो, फिर भी खुला मिला PUB तो थाना प्रभारी पर होगी कार्रवाई

घायल वकील भवानी सिंह चौहान ने कहा कि आरोपी विनोद सिकलीगर द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही जेब में रखे 1500 से 2000 हजार रुपये भी निकाल लिए. वही देर रात सिटी कोतवाली पुलिस ने फरियादी भवानी सिंह चौहान की शिकायत पर आरोपी विनोद सिकलीगर के खिलाफ धारा 294, 327, 323, 506 का मामला दर्ज किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus