सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में भगवान परशुराम के फरसा चौराहे को लेकर अब राजनीति गरमाने लगी है। सिटी थाने के पास भगवान परशुराम का फरसा लगाकर चौराहा बनाए जाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन एसडीएम दिव्यांशु चौधरी के निर्देश पर इस कार्य को रोक दिया गया। जिसके चलते आज बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग एकत्रित हुए और चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। 

इमरती देवी मुर्दाबाद के लगे नारे 

इस दौरान युवाओं ने पूर्व मंत्री इमरती देवी मुर्दाबाद के नारे भी लगा दिए। बाद में सभी एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर 48 घंटे में इस कार्य को वापस शुरू करने की मांग की ओर कार्य शुरू न करने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चाः अविश्वास प्रस्ताव के लिए पार्षदों ने दिया आवेदन, निर्दलीय होंगे निर्णायक

बता दें कि ब्राह्मण समाज ने पूर्व मंत्री इमरती देवी से परशुराम चौराहे को बनाने की मांग की थी। जिसके बाद नगर पालिका ने 1 साल पहले इस काम को शुरू किया था। लेकिन काम में रूकावट के चलते सांसद भारत सिंह की एंट्री हो गई।  ब्राह्मण समाज की मांग पर सांसद से मिली हरी झंडी के बाद नगर पालिका ने इस काम की 4 दिन पहले शुरुआत की। लेकिन राजनीति के चलते एक बार फिर इस काम को SDM दिव्यांशु चौधरी के निर्देश पर रोक दिया गया है। 

ब्राह्मण समाज ने आंदोलन की दी चेतावनी 

इधर काम रोके जाने के बाद समाज के लोग आक्रोशित हो गए और निर्माणाधीन चौराहे पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन दिया। साथ ही 48 घंटे का अल्टीमेट दिया है। अब देखना होगा कि ब्राह्मण समाज के इस प्रदर्शन का क्या असर नेताओं और अधिकारियों पर पड़ता है।  इस फरसा चौराहे का काम शुरू किया जाएगा, या फिर राजनीति होती रहेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m