बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) में रविवार को 300 युवाओं ने कांग्रेस ज्वाइन की। विधायक अजय टंडन (MLA Ajay Tandon) और जिलाध्यक्ष रतन चंद जैन ने सभी को पार्टी का गमझा पहनाकर सदस्यता दिलाई।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघ की मौत: मानपुर रेंज में मिला शव, 3 महीने में हुई 4 बाघों की मौत

दरअसल, जनपद सदस्य वीर सिंह लोधी के नेतृत्व में युवाओं ने बाइक रैली निकालकर अस्पताल चौराहा पहुंचे, जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष जिला अध्यक्ष रतन चंद्र जैन और विधायक अजय टंडन से उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने का संकल्प लिया।

CM ने राखी के लिए बहनों को दिए 250 रुपए: कहा- लाडली बहना योजना के तहत अब अक्टूबर से मिलेंगे 1250 रु., 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का भी किया वादा

वहीं इस दौरान जिला अध्यक्ष रतन चंद्र जैन ने कहा कि कांग्रेस की विचारधार से प्रभावित होकर आज 300 युवाओं ने पार्टी ज्वाइन की है। अब पार्टी को और मजबूती मिलेगी। वहीं विधायक अजय टंडन ने कहा कि जनपद सदस्य वीर सिंह लोधी के नेतृत्व में ये युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। हम दमोह ही नहीं पूरे प्रदेश में जीत हासिल करेंगे।

लाडली बहना सम्मेलन: CM शिवराज बोले- सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण महिलाओं को मिलेगा, जहां 50% से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी, वहां शराब दुकान बंद करेंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus