बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया ब्लॉक के लगभग 80 स्कूलों की बिजली काट दी गई है। यह कार्रवाई बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई है। बताया जा रहा है कि इन स्कूलों के द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों द्वारा स्कूलों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं।

धीरेंद्र शास्त्री से मिलाने के नाम पर करता था वसूली: बागेश्वर बाबा ने कथा के दौरान किया खुलासा

वहीं गर्मी में इस तरह बिजली विभाग के द्वारा बिजली काटने से स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों का भी बुरा हाल है। इस मामले में शिक्षा विभाग अपनी सफाई और समस्या बता रहे हैं, तो वहीं बिजली कंपनी के अधिकारी भी अपनी मजबूरी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता बयां कर रहे है। शिक्षा विभाग के प्रमुख एम एल भारद्वाज के अनुसार आवंटन नही होने के कारण बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा सका है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H