बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बागेश्वरधाम जा रही श्रध्दालुओं से भरी बस पर हमला हो गया। लूट के इरादे से तीन से चार लोगों ने अचानक हमला बोल दिया। इस हमले में 2 यात्री घायल हो गए, वहीं बस क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। वहीं श्रद्धालुओं की एकजुटता से आरोपी मौके से भाग निकले।

यह पूरा मामला नोहटा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी बस बालाघाट जिले के परसबाड़ा से छतरपुर के बागेश्वर धाम जा रही थी। इस दौरान हथनी क्षेत्र के पास अचानक बस पर हमला हो गया। तीन से 4 लोगों ने लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बस पर हमला कर दिया।

‘कहीं भी शिकायत कर लो, मैं मामला दर्ज नहीं करूंगा’: TI ने पीड़िता से कहा, जानिए क्या है मामला

इस हमले में दो यात्री के घायल होने की बात सामने आई है। साथ ही बस को भी नुकसान पहुंचा है। वहीं श्रद्धालुओं ने मिलकर हिम्मत दिखाई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद ड्राइवर ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची। श्रद्धालुओं और ड्राइवर ने पुलिस को आवेदन दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दिल दहला देने वाली घटनाः कलयुगी बेटे ने रात को खटिया में बांधकर दिव्यांग मां को जिंदा जलाया, तड़प तड़प कर तोड़ा दम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H