आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। उन्हें न तो पुलिस का डर है और न ही प्रशासन का। तभी तो वो गंभीर अपराध करने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला दमोह जिले से सामने आया है। जहां बाइक से जा रहे भाई-बहन के साथ लूटपाट और दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। मामला रजपुरा थाना क्षेत्र के जांगूपुरा इलाके का है। जहां बीती रात पांच अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार भाई-बहन का रास्ता रोककर मारपीट कर उनसे रुपये, मोबाइल और जेवर छीन लिए। उसके बाद जंगल में दो आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के साथ एक महिला भी शामिल बताई जा रही है।
क्या संजय पाठक के विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे नारायण त्रिपाठी ? इस वजह से हो रही चर्चा
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार भाई-बहन घर वापिस लौट रहे थे, तभी जांगूपुरा की गौशाला ढलान के पास आरोपियों ने सड़क पर दो बाइक अड़ाकर उनका रास्ता रोका और उनसे मोबाइल, 3500 नकद, सोने की चेन, कंगन, मंगलसूत्र करीब 60 हजार कीमत के जेवर लूट लिए। इसके बाद भाई को मारपीट कर बेहोश कर दिया और दो आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए।
इधर घटना के बाद पीड़ित भाई-बहन किसी तरह अपने घर पहुंचे और परिजनों को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद रात में ही परिजनों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना की सूचना पर रजपुरा थाना पुलिस अपराध धारा 395, 376, 366, 341 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक