बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले (Damoh) में एक रिटायर्ड शिक्षक से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। सागर लोकायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू अभिषेक जैन (प्राइमरी टीचर) को 5 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रिटायर्ड शिक्षक से पेंशन प्रकरण तैयार करने के बदले रिश्वत मांगी थी।

घर में चल रही थी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री: पुलिस ने छापा मारकर किया भंडाफोड़, एक राइफल, 2 पिस्टल समेत आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार

लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दमोह में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक अभिषेक जैन (बाबू) के खिलाफ रिटायर्ड शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद कोरी पिता जानकी प्रसाद कोरी निवासी हटा ने शिकायत दर्ज कराई थी। रिटायर्ड शिक्षक कोरी ने बताया था कि पेंशन प्रकरण तैयार करने और पास कराने के लिए बाबू अभिषेक जैन पांच हजार रुपए मांग रहा है, पैसे नहीं देने पर फाइल अटका कर रखा है।

टिकट वितरण के बाद सीएम शिवराज बोलेः हम लोग विजय के संकल्प और विश्वास के साथ मैदान में, युद्ध स्तर पर हमारी तैयारी, वीडी शर्मा बोले- 39 सीटों पर जीत होगी

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया और सही पाए जाने पर आज लोकायुक्त की टीम ने डीईओ ऑफिस के बाबू अभिषेक जैन को कलेक्ट्रेट के गेट के पास फरियादी लक्ष्मी प्रसाद कोरी से 5 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। इस कार्रवाई वहां हड़कंप मच गया।

Read more: सियासतः बीजेपी प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत का टिकट कटा, बेटे ने सोशल मीडिया पर दर्द बयां किया, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक तोमर बोले- घर का मामला

कार्रवाई टीम में ये रहे शामिल

कार्रवाई टीम में निरीक्षक अभिषेक वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़, निरीक्षक बीएम द्विवेदी, प्र.आर. शफीक खान, आर. आशुतोष व्यास, आर संजीव अग्निहोत्री, आर विक्रम सिंह, आर निलेश पांडे और आर सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus