भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में क्राइम ब्रांच और बिलौआ थाना पुलिस ने एक घर में छापा मारकर वहां संचालित हो रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से एक 12 बोर की राइफल, दो पिस्टल, 315 बोर के 1 कट्टा, जिंदा कारतूस और हथियार बनाने का समान जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। वहीं चार आरोपी फरार हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

टिकट वितरण के बाद सीएम शिवराज बोलेः हम लोग विजय के संकल्प और विश्वास के साथ मैदान में, युद्ध स्तर पर हमारी तैयारी, वीडी शर्मा बोले- 39 सीटों पर जीत होगी

दरअसल, एसपी के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत क्राइम ब्रांच को एक सूचना मिली कि बिलौआ थाना इलाके के आदर्शपुरा रोरा गांव में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है। इसके बाद क्राइम ब्रांच और बलौआ पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताएं हुए घर पर छापा मारा। जहां तीन अवैध हथियार और हथियार बनाने का सामान मिला। साथ ही राजा उर्फ छोटू गुर्जर नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। जबकि उसके चार अन्य साथी मौके से फरार हो गए।

Read more: सियासतः बीजेपी प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत का टिकट कटा, बेटे ने सोशल मीडिया पर दर्द बयां किया, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक तोमर बोले- घर का मामला

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि खरगोन के रहने वाले कार्य तोप सिंह और उसके पिता यह फैक्ट्री संचालित कर रहे हैं और हथियारों को खपाने का काम भूरा यादव और किशनपाल निवासी दतिया निवासी करते थे। अभी तक करीब 20 से ज्यादा पिस्टल, कट्टे और राइफल बेची जा चुकी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read more: कमलनाथ ने शिवराज सरकार के खिलाफ जारी किया ‘आरोप पत्र’: कहा- MP की पहचान भ्रष्टाचार और अत्याचार, घोटाला ही घोटाला, पैसे दो काम लो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus