वीडी शर्मा, दमोह। आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने वोटिंग प्रति लोगों को जागरूक करने खुद घर-घर जाकर लोगों को मतदाता पर्ची बांटी, साथ ही लोगों को लोकसभा चुनाव में वोट देने की अपील की। 

बड़ी खबर: खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा, वीडी शर्मा को देंगे चुनौती

बता दें कि दमोह में 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन है, इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए विभिन्न प्रयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दमोह के विभिन्न वार्डों में दमोह कलेक्टर और आला अधिकारी घर घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात करते हुए देखे गए। कलेक्टर ने परिवार के हर एक मतदाता से मिलते हुए उन्हें वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान बेहद जरूरी है और संविधान ने ये अधिकार आम जन को सौंपा है, जिसका उपयोग करना हमारा संवैधानिक दायित्व है।

वोट मांगने पहुंचे सांसद को ग्रामीण ने सुनाई खरी-खोटी, VIDEO: पूछा- 5 साल कहां थे ? काम नहीं कर पाए तो…

इस दौरान कलेक्टर बच्चो से भी पल भर में घुल मिल गए और उनके जरिए भी अपील करते हैं ताकि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इसके पहले भी दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर बच्चो के साथ साइकिल रैली निकालकर तो कहीं क्रिकेट खेलते हुए लोगों से वोटिंग की अपील करते हुए देखे गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H