बीडी शर्मा,दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के किशनगंज क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू कटारे के पति धर्मेंद्र कटारे आज करीब 500 वाहनों का काफिला लेकर भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं. कल शनिवार सुबह 11 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. धर्मेंद्र कटारे पथरिया विधानसभा से कांग्रेस की दावेदार हो सकते हैं. कांग्रेस उन्हें टिकट दे सकती है.

प्रियंका गांधी की सभा में कांग्रेस विधायक की फिसली जुबान: बोले- आज सही फैसले का वक्त, सबको मिलकर कांग्रेस को हराना है, VIDEO वायरल

दरअसल बटियागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में रोजगार सहायक के पद पर रह चुके धर्मेंद्र कटारे ने अपनी पत्नी मंजू लता कटारे को किशनगंज क्षेत्र से बीते चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए उम्मीदवार बनाया था. मंजू लता अच्छे बहुमत के साथ क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थी. जिसके बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुनीं गईं. दोनों ही अभी तक निर्दलीय थे किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे थे.

ग्वालियर में प्रियंका गांधी पर फेंके गए पर्चे: लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर राजस्थान की महिलाओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, विरोध के बीच की पुष्पांजलि अर्पित

वही आज धर्मेंद्र कटारे आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस का दामन थामने के लिए अपने दल बल के साथ भोपाल के लिए रवाना हो चुके हैं, जो कल हजारों लोगों के साथ कांग्रेस की सदस्यता लेकर क्षेत्र की जनता के विकास की शपथ लेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में पथरिया विधानसभा का मुकाबला देखने लायक होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus