कर्ण मिश्रा/भूपेंद्र सिंह,ग्वालियर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज ग्वालियर दौरे पर हैं. उनके दौरे को लेकर सियासत और विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला है. लक्ष्मी बाई समाधि स्थल में नमन करने पहुंची प्रियंका गांधी का राजस्थान की महिलाओं ने विरोध जताया है. पर्चे फेंककर और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने प्रियंका गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए. महिलाओं कहना है कि प्रियंका गांधी राजस्थान में महिला अत्याचार के हालात जानने क्यों नहीं आती हैं. हालांकि विरोध के बाद भी प्रिंयका ने लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंचकर पुष्प अर्पित किया.

दरअसल राजस्थान के धौलपुर और भरतपुर से बड़ी संख्या में महिलाएं ग्वालियर पहुंची हैं. राजस्थान में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है. जिस पर महिलाओं आपत्ति दर्ज कराई है. राजस्थान रेप के मामले में नंबर वन पर है, लेकिन प्रियंका गांधी वहां इस मसले पर कुछ नहीं बोलती हैं, कभी हक की लड़ाई नहीं लड़ती हैं.

प्रियंका गांधी के दौरे पर सिंधिया के खिलाफ लगे गद्दारी के नारों से भरे पोस्टर, पुलिस ने हटाया, तो कांग्रेसियों ने किया हंगामा

इसलिए ग्वालियर में लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंचने राजस्थान की महिलाओं ने प्रियंका पर पर्चे फेंके और नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. आरोप है कि प्रियंका गांधी कभी राजस्थान आकर महिलाओं पर हो रहे जुल्म के बारे में कुछ नहीं कहती हैं. महिलाओं के द्वारा फेंके गए पर्चे में महिलाओं से जुड़े अत्याचार का जिक्र किया गया है. एनसीआरबी के आंकड़े बताए गए हैं. सीएम गहलोत के खिलाफ भी उनके बयानों का जिक्र किया गया है. राजस्थान में जितने रेप और गैंगरेप हुए है, उनका भी जिक्र पोस्टर में हुआ है.

प्रियंका के MP दौरे को लेकर सियासतः गृह मंत्री नरोत्तम ने वीडियो जारी कर पूछे सवाल, मंत्री सारंग ने कसा तंज

अब पर बीजेपी ने भी हमला बोला है. बीजेपी नेता आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की समाधि स्थल के पास प्रियंका गांधी के लगे मुर्दाबाद के नारे… #घोटालों_की_गारंटी_कांग्रेस

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंची, जहां समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया. जिसके बाद प्रियंका गांधी मेला ग्राउंड स्थित सभा स्थल के लिए रवाना हो गईं. प्रियंका गांधी के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus