कर्ण मिश्रा/भूपेंद्र सिंह,ग्वालियर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज ग्वालियर दौरे पर हैं. उनके दौरे से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ गद्दारी से भरे नारों के साथ पोस्टर लगाया गया था. यह पोस्टर रानी लक्ष्मी बाई समाधि स्थल के सामने लगाया गया. जिस पोस्टर को पुलिस ने हटा दिया है. पुलिस ने पार्टी का रास्ता अवरुद्ध होने के नाम पर बैनर हटाया है. जिस पर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस पर भाजपा के दबाव में पोस्टर हटाने का आरोप लगाा है. इसी समाधि स्थल प्रियंका गांधी पहुंची हैं.

प्रियंका से मिलने पहुंचे डकैत रहे मलखान सिंह

चंबल अंचल और आसपास के राज्यों से लगे इलाकों में 80 के दशक में चंबल के बीहड़ों में कुख्यात डकैत रहे मलखान सिंह दद्दा ग्वालियर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. उनका इरादा है कि जिस तरह डकैत रहते हुए वह अन्याय के खिलाफ लड़े वैसे ही अब भाजपा के खिलाफ लड़ने का उन्होंने मन बना लिया है. ऐसे में उनका कहना है कि आज वह जिंदा खड़े है इसको पिछे सिर्फ कांग्रेस की देन है. इसमें सबसे बड़ा योगदान पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का है. जिनकी विचारधारा से प्रेरित होकर उन्होंने आत्मसमर्पण किया था.

प्रियंका के MP दौरे को लेकर सियासतः गृह मंत्री नरोत्तम ने वीडियो जारी कर पूछे सवाल, मंत्री सारंग ने कसा तंज

राजीव गांधी ने दिया था बधाई पत्र

उस दौरान उन्हें राजीव गांधी ने बधाई पत्र संदेश दिया था. जिसकी यादें लेकर पूर्व दस्यु मलखान सिंह दद्दा प्रियंका गांधी से मिलना चाहते हैं. यह बताना चाहते हैं कि किस तरह मौजूदा भाजपा शासन में लोग भ्रष्टाचार गुंडागर्दी और महंगाई से त्रस्त है. हालांकि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकर अभी तक उन्होंने स्थिति साफ नहीं की है, लेकिन ऐसे संकेत जरूर मिले हैं कि वह कांग्रेस में जल्द शामिल भी हो सकते हैं.

MP में पोस्टर की सियासतः प्रियंका के दौरे से पहले लगाए पोस्टर, लिखा- ‘मुस्कुराइए आप मध्यप्रदेश में है’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus