सुधीर दंडोतिया, भोपाल। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी के दौरे पर मध्यप्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। उनके ग्वालियर आगमन पर जहां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो जारी कर कई सवाल पूछे हैं, वहीं कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने दौरे को लेकर तंज कसा है।

गृह मंत्री ने वीडियो में कहा है कि- पिछली बार ग्वालियर की जनता की पीठ पर छुरा घोंपा था. जनता से सरोकार रखने वाले सिंधिया के नाम पर वोट मांगे थे। कारोबार से सरोकार रखने वाले कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया था. कहा कि- ग्वालियर की जनता से प्रियंका माफी मांगे? कांग्रेस शासनकाल में वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बनाने के लिए माफी मांगे. 15 महीने की सरकार में प्रदेश को 15 साल पीछे धकेलने के लिए माफी मांगे. रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर जा रही है यह अच्छी बात है, लेकिन गुरुद्वारा भी जाएं प्रियंका. साल 84 के सिख दंगों के लिए माफी मांगे. जो कमलनाथ आपके मंच पर बैठेंगे उन पर आज भी दंगों को लेकर मामला विचाराधीन है. उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए कि 84 में हुए कृत्य को लेकर आज तक क्यों माफी नहीं मांगी गई?

इसे भी पढ़ेंः MP में पोस्टर की सियासतः प्रियंका के दौरे से पहले लगाए पोस्टर, लिखा- ‘मुस्कुराइए आप मध्यप्रदेश में है’

छत्तीसगढ़ में नग्न कांड पर छुपी क्यों?

प्रदेश के किसानों से भी माफी मांगनी चाहिए जिनसे कर्ज माफी का झूठ बोला गया. कांग्रेस पिछड़ों के लिए भी कुछ ना कर पाई. अपने नेताओं के साथ ही कांग्रेस ने कुठाराघात किया. जमुना देवी को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया. उमंग सिंगार के साथ गलत किया. सुभाष यादव भी कांग्रेस की गंदी राजनीति का शिकार हुए. अरुण यादव के साथ भी कांग्रेस गलत व्यवहार कर रही. कमलनाथ ने परमाणु जानकारी लीक की थी. देश के साथ गद्दारी की थी. कांग्रेस शासित राज्यों में महिला उत्पीड़न और अत्याचारों पर चुप क्यों है? छत्तीसगढ़ में नग्न कांड पर छुपी क्यों? कर्नाटक में जैन मुनि की निर्मम हत्या पर चुप्पी क्यों? और राजस्थान में बलात्कार के मामले पर चुप्पी क्यों?

इसे भी पढ़ेंः MP में धर्मांतरणः नाबालिग का खतना कराने वाली हिंदू महिला को भेजा जेल, आरोपी इलियास पहले ही गिरफ्तार

मंत्री सारंग ने दौरे को लेकर कसा तंज

प्रियंका वाड्रा के ग्वालियर दौरे को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान सामने आया है। बोले- चुनाव आते ही कांग्रेस के नेता घूमने लग जाते हैं. चुनाव खत्म और कांग्रेस के नेता गायब. राहुल और प्रियंका ने पहले भी बाबा महाकाल के दर्शन करने का नाटक किया. माई नर्मदा मैया की उल्टी आरती की. अब एक बार फिर राजनीतिक स्टंट के लिए प्रियंका का दौरा हो रहा है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए कोई स्थान नहीं है. अच्छा होता प्रियंका लाडली बहनों के घर जाती. मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के हुए कामों को देखती. बहनों और महिलाओं की बेहतर स्थिति को लेकर सरकार को धन्यवाद देती. अच्छा होता कि प्रियंका लाडली बहना उत्सव में भी शामिल होती.

इसे भी पढ़ेंः कर्नाटक में जैन मुनि की हत्याः भारत बंद के समर्थन में एमपी में प्रदर्शन, धरने में बीजेपी-कांग्रेस के नेता हुए शामिल, समाज ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus