आकिब खान, हटा (दमोह)। लोकसभा चुनाव 2024 स्वीप कार्यक्रम के तहत दमोह जिले के हटा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली एमएलबी स्कूल परिसर से निकाली गई, जिसे कलेक्टर सुधार कुमार कोचर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही वह स्वयं मतदाता जागरूकता रैली में तख्ती लेकर नगर में निकले और लोगों को जागरूक किया। इस दौरान शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को शपथ भी दिलाई गई।
बेखाैफ कॉलोनाइजर: न्यायालय के आदेश की उड़ा रहे धज्जियां, स्टे लगे जमीन पर करवाया निर्माण
कलेक्टर ने कहा कि लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करे। लोकसभा के लिए 26 अप्रैल को मतदान की तिथि घोषित की गई है। उन्होंने अपने आसपास के लोगों को पड़ोसी और अपने परिवारजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। मतदाता जागरूकता रैली नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। रैली में रिटर्निंग अधिकारी राकेश सिंह मरकाम, तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी, सीईओ बीएस यादव, परियोजना अधिकारी शिव राय, सिविल अस्पताल हटा सीबीएमओ डॉ. उमाशंकर पटेल, टीआई मनीष कुमार सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों और कर्मचारियों मौजदू रहे।
इसे अलावा शिक्षण संस्थान के छात्राएं, दिव्यांगजन, एमएलबी स्कूल की छात्राएं, विद्यालय के छात्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायका सहित शिक्षक और आम नागरिक भी उपस्थित रहे। बता दें कि 26 अप्रैल को दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा सीट पर वोटिंग होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक