बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में एक तरफ विपक्षी दलों के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर दमोह में बीजेपी में बगावत देखने को मिली है। यहां 3 बूथों के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया और उसे  भाजपा जिला कार्यालय में चस्पा कर दिया। उन्होंने बताया कि मूलभूत समस्या के निराकरण न होने की वजह से इस्तीफा दिया गया है।  

बीच सड़क फिल्मी स्टाइल में मारपीट: पुरानी रंजिश में बदमाशों ने युवक को बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल   

बूथ अध्यक्ष और इमलाई ग्राम पंचायत उप सरपंच रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि वे बूथ क्रमांक 32, 33 और 34 के कार्यकर्ता हैं। उन्हें चुनाव कार्य के लिए पदाधिकारी बनाया गया है। हम वहां से कार्य करते हैं और पार्टी को जिताते हैं। लेकिन हमारी मूलभूत समस्या पेयजल और पीएम आवास का निराकरण नहीं हो पा रहा है। 2016 से पीएम आवास का लाभ नहीं मिल रहा है। पार्टी पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया था। स्थानीय विधायक मलैया से पानी के निराकरण की मांग की थी। कलेक्टर, CMO को पत्र जारी किया लेकिन अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया।  

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शुक्रवार दोपहर दमोह जिले के इमलाई गांव के मैदान में जनसभा को संबोधित किया था। 2 लाख लीटर पानी देने का रेलवे से कॉन्ट्रैक्ट है लेकिन रेलवे को 3 लाख लीटर अतिरिक्त पानी दिया जा रहा है। वहीं हम सब पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि इस बार पार्टी के लिए कोई काम नहीं करेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H