आकिब खान,हटा/पुष्पलेश द्विवेदी,सिंगरौली। मध्यप्रदेश के दमोह में नाले में नहाने गए एक युवक की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इधर सिंगरौली जिले में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों पक्षों के कुल 7 लोग गंभीर रूप से घायल है।

करंट लगने से युवक की मौत, नाले में नहाने के दौरान हुआ हादसा

दमोह के हटा में सोमवार की सुबह एक युवक की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हेमंत पिता परसराम सेन उम्र 32 वर्ष निवासी रनेह हाल ही में मड़ियादो के इंद्रा कॉलोनी में रह रहा था। जो रोजा घाट स्टाप डेम में नहाने के बाद फूल तोड़ने किले की दीवार पर चढ़ा, तभी अचानक किले के पास निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।

MP Crime News: इंदौर में बीच सड़क युवकों में मारपीट, वीडियो वायरल, मुरैना में चुनावी रंजिश को लेकर चली गोली

जानकारी लगने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जिसे पुलिस वाहन की मदद से हटा सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मड़ियादो थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद शव का पीएम कराकर परिजनों के सुपर्द किया जाएगा।

सिंगरौली में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 7 लोग घायल, इलाज के दौरान 1 की मौत

प्रदेश के सिंगरौली जिले में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई, इस दौरान जमकर लाठी डंडे, पत्थर और सब्बल चले। जिसमें दोनों पक्षों के कुल 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।

LOVE, SEX और धोखा: गर्लफ्रेंड से इश्कबाजी और दूसरी लड़की से शादी की तैयारी, बॉयफ्रेंड के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

मामला जियावन थाना क्षेत्र के झकरावल गांव का है। सभी का जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus