बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के एक गांव में घुसकर खूंखार तेंदुए ने जमकर आतंक मचाया हुआ है. तेंदुए ने चार लोगों पर हमला कर दिया. घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना से ग्रामीण दहशत में है. इस मामले में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. ग्रामीणों ने बताया कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग टीम मौके पर नहीं पहुंची. पुलिस तेंदुए का रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.
चार लोगों पर किया हमला
दमोह जिले के देवरान गांव में अचानक जंगल से भटककर एक तेंदुआ गांव में घुस गया और घर के बैठे चार ग्रामीणों पर हमला कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तुरंत किसी तरह से उनकों तेंदुए के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. एक की हालत थोड़ी गंभीर है.
दहशत में आए ग्रामीण
तेंदुआ के गांव में आने और चार लोगों पर हमला करने से ग्रामीण दहशत में आ गए हैं. कई घरों में लोगों ने अपने को बंद कर लिया है. जबकि कई लोग पुलिस के साथ तेंदुआ की तलाश में उनके साथ सहयोग कर रहे हैं. इस दौरान लोगों ने मवेशियों को घर के अंदर कर दिया.
दिनदहाड़े लूट की वारदात: आंखों में मिर्ची पावडर डालकर रुपयों से भरा बैग छीन ले गए लुटेरे
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी है, लेकिन वन विभाग की टीम अभी तक मौके पर पहुंची है. इस घटना से ग्रामीण काफी नाराज हैं. ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ अचानक जंगल की तरफ से आया और ग्रामीणों पर हमला कर दिया. वन विभाग को सूचना देने के बाद भी वन अमला नहीं पहुंचा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक