बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका चौकी इलाके में आने वाले इमलिया लांजी गांव में बुधवार सुबह एक शादी समारोह वाले घर में परिवार के ही दो लोगों ने पुराने विवाद के चलते आग लगा दी। आग की लपटें फैली तो अफरा तफरी का माहौल हो गया। शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों ने मिलकर आग बुझाई। आरोपियों ने एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया।

युवक को लव मैरिज करना पड़ा महंगा: युवती के परिजनों ने अपहरण कर बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

चौकी में शिकायत करने पहुंची दिव्या वाल्मीकि ने बताया कि उसके भाई की बेटी का इमलिया लांजी गांव में विवाह समारोह था। परिवार के सभी लोग और रिश्तेदार शामिल हुए थे। इसी दौरान उनके ही रिश्ते दीपक शिवा और पूनम बाल्मिक गांव पहुंचे और तीनों ने विवाद शुरू कर दिया। आरोपी दीपक और शिवा ने मेरी कनपटी पर बंदूक अड़ाई और मेरी बाइक को लोहे की रॉड से तोड़ना शुरू कर दिया। फिर घर और बाइक में आग लगा दी। परिवार के लोग बीच बचाव के लिए पहुंचे, तो आरोपियों ने कहा कि यदि कोई बीच में आएगा तो वो मुझे गोली मार देंगे, इसलिए सब लोग डर गए। आरोपियों ने आग लगाई और वहां से भाग गए। 

MP Board 5th 8th Exam: शिक्षिका परीक्षा में करा रही थी सामूहिक नकल, कैमरा देखते ही हालत हुई पतली, VIDEO वायरल

चौकी प्रभारी विंधेश्वरी पटेल ने बताया की आगजनी की घटना हुई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 426, 427 मारपीट और गाली गलौज की धाराओं की तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उसके बाद यदि कोई और आरोप सिद्ध होता है तो और धाराएं लगाई जाएंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H