दमोह ( हटा )।दमोह जिले के हटा में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां एक 11वीं के छात्र ने अपने मां-बाप से रुपए ऐंठने के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रच डाली। हालांकि पिता ने खौफ में आकर हटा पुलिस से मामले की शिकायत कर दी। जब पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की तो कोई सुराग हाथ नही लगा। फिर खुद छात्र ने ही थाना बाण गंगा इंदौर में पहुंच गया और पुलिस टीम हटा को फोन करा कर थाने पहुंचने की सूचना दे दी।
दरअसल हटा SDOP बीरेंद्र बहादुर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मामला हटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कलुआ कला का है। यहां रहने वाले सौरभ पटेल पिता बृन्दावन पटेल उम्र 18 वर्ष जो 11 वी कक्षा का छात्र है। सौरभ के ऊपर उसके दोस्तों का कर्ज था जिसे चुकाने के लिए उसे पैसे की जरूरत थी। और माँ बाप से रुपए हासिल करने के लिए उसने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। सौरभ 14 मई दिन रविवार को गांव की ही राम हित पटेल के साथ बाइक पर सवार होकर हटा आया और वहां से अचानक गायब हो गया। सौरभ जब रात में घर नही पहुंचा तो परिजनों ने हटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले सौरभ ने बताया था कि उसका एक स्कूल का दोस्त दिवाकर अवस्थी जो अब मुंबई में रहता है। उसकी मुंबई में कई फैक्ट्रियां चल रही है। उसके घर पर ईडी का छापा पड़ा है। इसलिए उसके पीछे पुलिस पड़ी हुई है। वह मुझसे मिलने घर आ रहा है उसे दमोह रेलवे स्टेशन से घर तक लेने जाना पड़ेगा ऐसा कहकर वह बिना बताए कहीं चला गया।
15 मई दिन सोमवार को एक व्हाट्सएप आईडी से परिजनों के पास मैसेज आना चालू हुए जिसमें गुमशुदा सौरभ को छतरपुर में होना बताया और स्वयं के पीछे इनकम टैक्स सीबीआई के द्वारा 2 साल तक कहीं जाने आने जाने से मना करना बताएं और सौरभ को तीन व्यक्तियों द्वारा पकड़े जाने की बात कही एवं उनके पास पिस्टल भी होना बताया और सौरभ को पैर में चाकू मार देना और उसके पिता को देखते ही गोली मारने का मैसेज आये। वहीं 16 मई दिन मंगलवार को एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर परिजनों को सौरभ के बारे में बताया कि वह चोटिल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती है। और उसके इलाज के लिए पैसो की मांग की।
वही साइबर सेल की मदद से नंबर की जानकारी लेने पर इंदौर शहर की लोकेशन मिलने पर 17 मई दिन बुधवार को हटा पुलिस इंदौर के लिए रवाना की गई। इसी दौरान सौरभ खुद थाने बाणगंगा इंदौर पहुच गया और बाणगंगा थाने की पुलिस से हटा थाना पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दे दी। हटा पुलिस गुमशुदा सौरभ को दस्तयाब कर हटा थाने ले आई।
पूछताछ में उसने बताया कि यूट्यूब में देखकर उसने साइबर हैकिंग सीखी और उसका उपयोग कर अपने स्कूल में पढ़ने वाले दोस्त दिवाकर अवस्थी की व्हाट्सएप आईडी तैयार कर उस आईडी से घरवालों को बीमार होने अपहरण होने परेशानी में होने की बातें कहकर मनगणत कहानी सुना कर अपने पिता व रिश्तेदारों से पैसे मांगने का प्रयास करता रहा। लेकिन परिजनों ने पैसे ना देकर पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद छात्र ने खुद ही थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दे दी। हटा पुलिस के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से पुलिस की काफी सराहना हो रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक