कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने केंद्र की मोदी और राज्य की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है। वानखेड़े ने 2 हजार के नोटबंदी को लेकर कहा कि सरकार ने देश की जनता का मजाक बना रखा है। आज देश की जनता परेशान हो चुकी है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि कभी नोटबंदी आ जाती है, कभी जीएसटी आ जाती है। नोटबंदी से निश्चित तौर पर आज वही दौर याद आ रहा है जब पहले नोटबंदी हुई थी। देश की जनता को प्रधानमंत्री ने एक बार फिर बैंको की लाइनों में खड़ा करवा दिया है। 

सनकी आशिक की करतूत: प्यार में पागल प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका के पति को दी दर्दनाक मौत, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी पूर्ण रूप से हर समय विफल रहे हैं। देश की जनता मोदी जी को वोट देने के बाद अब अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी और 2024 में कांग्रेस का झंडा लहराएगा।

शिवराज सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों को 1000 जोखिम भत्ता देने की घोषणा: ऊर्जा विभाग ने 1 रुपए कर दिया ट्वीट, बाद में किया डिलीट

बीजेपी के दृष्टि पत्र को लेकर कही ये बात 

बीजेपी द्वारा दृष्टि पत्र के जरिये जनता के बीच जाकर कांग्रेस के वादों की स्थिति बताने के मामले में विपिन वानखेड़े ने कहा कि बीजेपी दृष्टि पत्र बाद में लाए, पहले मुख्यमंत्री खुद यह बताएं कितनी हजारों घोषणा उन्होंने की है जिन्हें अभी तक जमीन पर ला नहीं पाए हैं। बीजेपी दृष्टि पत्र लाएगी तो निश्चित तौर पर कांग्रेस भी पत्र लाएगी, जिसमें हम मुख्यमंत्री जी की उन घोषणाएं को लाएंगे जिनका उन्होंने बखान किया है।

कैलाश विजयवर्गीय क्रिमिनल एक्टिविटी के व्यक्तित्व है: वानखेड़े  

वहीं कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर दिए बयान पर विपिन वानखेड़े ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय जी खुद एक क्रिमिनल एक्टिविटी के व्यक्तित्व है। उनके खुद के ऊपर घोटाले सहित अन्य गंभीर आरोप है। पहले वह खुद अपने गिरेबान में झांके अपने व्यक्तित्व को देखें,उनकी पार्टी कैलाश विजयवर्गीय के व्यक्तित्व को देखें। कभी उनका बेटा अधिकारियों के पीछे बल्ला लेकर घूमता है, कभी वह खुद किसी को अपमानित करते हैं,अपशब्द कहते हैं। पहले वह अपने व्यक्तित्व को देखे फिर ऐसे शीर्ष नेताओं के ऊपर आरोप लगाएं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus