बीडी शर्मा,दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के गंगा जमना स्कूल में हिजाब और धर्मांतरण के बाद फर्म पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है. जीएसटी अधिकारियों की टीम ने देर रात छापेमार कार्रवाई की. शुरुआती जांच में 78 लाख रुपए की टैक्स चोरी पाई गई है. तेंदूपत्ता, हार्डवेयर, कपड़ा और दालों के लेनदेन सहित कई व्यापार में की टैक्स चोरी हुई थी. अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी जारी है. टैक्स चोरी का आंकड़ा बढ़ सकता है.

आरोपियों की तलाश में पुलिस

इसके साथ ही पुलिस की टीम गंगा जमना स्कूल के प्रबंधक और संचालकों के ठिकानों पर दबिश दी. टीआई विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों ने छापा मारा. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है. पुलिस इदरीश सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

दमोह स्कूल मामला: छात्रों को स्कार्फ नहीं हिजाब पहना रहा था स्कूल, पुलिस ने देर रात स्कूल संचालक के ठिकानों पर दी दबिश, कई लोग हिरासत में

स्कूल में बुलडोजर चलाने के निर्देश

सरकार ने गंगा जमुना स्कूल को अवैध निर्माण बताते हुए बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज दमोह के गंगा जमुना स्कूल पर बुलडोजर चलेगा. जांच में प्रथम दृष्टया रिपोर्ट में निर्माण अवैध है. स्कूल का एक हिस्सा अवैध निर्माण करके बनाया गया है. स्कूल के संचालकों को भी नहीं छोड़ा जाएगा.

MP BIG BREAKING: गंगा जमुना फार्म के कई ठिकानों पर GST की टीम ने मारा छापा, हिजाब और धर्मांतरण के खुलासे के बाद सुर्खियों में है

नगर पालिका अमला बेरंग लौटा

वहीं नगरपालिका सहित प्रशासनिक अमला स्कूल पर बुलडोजर चलाने पहुंची थी, जहां नोटिस की अवधि पूरी नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया. गंगा जमना स्कूल की जमीन मालिक को नोटिस मिला है. जिसके बाद टीम बेरंग लौट गई. दरअसल गंगा जमना स्कूल के जमीन मालिक रश्के जहां को नोटिस भेजा गया था कि 3 दिन के अंदर वह अपने दस्तावेज प्रस्तुत करें, नहीं तो गंगा जमना स्कूल की बिल्डिंग पर जमींदोज की कार्रवाई की जाएगी. आज नगर पालिका का अमला गंगा जमुना स्कूल पहुंचा, तो वहां स्थानीय लोगों द्वारा उसका विरोध किया गया. विरोध के बाद नगरपालिका को खाली हाथ लौटना पड़ा. लोगों का कहना है इसको 3 दिन नहीं हुए है, तो आखिर नगरपालिका का अमला यहाँ क्यों आया ?

गंगा जमना स्कूल हिजाब मामले में बड़ा एक्शन: संचालकों पर हुई FIR, बच्चियों को डरा धमकाकर पहनाया जाता था हिजाब

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus