बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर लीक और अलग से आंसर शीट जमा करने के मामले में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने आरोपी शिक्षिका और परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया है। जबकि केंद्राध्यक्ष को भी हटा दिया गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इस खबर को लल्लूराम डॉट काॅम ने प्रमुखता से प्रकाशन किया था। खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर ने उक्त कार्रवाई की।
बोर्ड परीक्षा में टीचर ने की नकल: अलग से आंसर शीट जमा करने के पहले पकड़ी गई शिक्षिका
दरअसल, यह मामला जिले के सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती हायर सेकंडरी स्कूल का है। जहां एक शिक्षिका 10वीं क्लास की अंग्रेजी विषय का प्रश्न हल कर आंसर शीट जमा करने की फिराक में थी। लेकिन इसके पहले सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शुक्ला ने आंसर शीट पकड़ लिया। हंगामा के बाद पुलिस ने आंसर शीट को जब्त कर आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी है। पकड़ी गई शिक्षिका का नाम अंजनी राय है, जो कि आमघाट स्कूल में पदस्थ थी।
सफाईकर्मी की पिटाई का Video: मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं से नशे में की अभद्रता, लोगों ने जमकर पीटा
इस मामले में कलेक्टर ने बताया कि इस मामले की जाचं के लिए तहसीलदार और जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया था। जांच में पाया गया कि जो आंसर शीट जब्त किया गया था वह उस परीक्षा केंद्र का नहीं था। आरोपी शिक्षिका और पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया गया है, जांच होने तक केंद्राध्यक्ष को हटा दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक