बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक स्कूल से बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर लीक और चीटिंग का मामला सामने आया है। एक शिक्षिका अलग से आंसर शीट जमा करने की फिराक में थी, लेकिन उससे पहले शिक्षिका पकड़ गई। फिलहाल, इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

दरअसल, यह मामला जिले के सिंग्रामपुर रानी दुर्गावती हायर सेकंडरी स्कूल का है। जहां एक शिक्षिका 10वीं क्लास की अंग्रेजी विषय का प्रश्न हल कर आंसर शीट जमा करने की फिराक में थी। लेकिन इसके पहले सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शुक्ला ने आंसर शीट पकड़ लिया। हंगामा के बाद पुलिस ने आंसर शीट को जब्त कर आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी है। मौके पर सिंगरामपुर पुलिस चौकी प्रभारी आलोक तिरपुडे पहुंचे।

जोखिम में जान: नदी पार कर स्कूल जा रहे बच्चे, सालों से पुल का इंतजार, जनप्रतिनिधि और अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है। पकड़ी गई शिक्षिका का नाम अंजनी राय बताया जा रहा है, जो कि आमघाट स्कूल में पदस्थ बताई जा रही है। मामला इसलिए बेहद गंभीर है क्योंकि बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट की कॉपी पहले स्कूल से बाहर गई, फिर दसवीं का प्रश्न पत्र समय से पहले लीक होकर राइटर के पास पहुंचा। अंसार शीट पर प्रश्नपत्र हल किया गया और फिर आंसर शीट बदलने की कोशिश की जा रही थी। ऐसे में यह साफ है कि केंद्र अध्यक्ष सहित टीचर और स्टूडेंट मिलकर इसे अंजाम दे रहे थे।

मुरैना में डकैतों की दिखी हलचल ! क्रेशर संचालक से 5 लाख मांगी फिरौती, प्लांट से ट्रैक्टर ले गए बदमाश, पुलिस ने…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H