बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश की दमोह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विस्फोटक सामग्री के साथ तीन कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आशंका जताई जा रही है कि शहर में दहशत फैलाने की संभावना थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
दमोह सिटी कोतवाली क्षेत्र की कसाई मंडी के पास मौजूद चमड़ा फैक्ट्री के मैदान में तीन युवकों को विस्फोटक सामग्री हथगोलों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सिटी कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन युवक यहां पर मौजूद हैं। कोतवाली पुलिस ने एहतियात रखते हुए उनकी चेकिंग की तो उनके पास से तीन हथ गोला बरामद हुआ हैं।
ये भी पढ़ें: पुलिस और डॉक्टर मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाईः एसपी ने ASI को लिया लाइन अटैच, पिटाई और वर्दी फाड़ने का वीडियो हुआ था वायरल
आरोपियों में अरबाज खान, कैलाश ठाकुर, मोनू रैकवार शामिल है, तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की माने तो तीनों पहले से ही अपराधी है। शहर में अशांति फैलाने का खतरा हो सकता था यही वजह है कि तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: मंगलसूत्र छीनकर भागे नकाबपोश बदमाश: धक्का लगने से महिला का टूटा हाथ, मैहर में सक्रिय हुए चेन स्नेचर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें