रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में 30 साल पहले विद्युत प्लांट लगवाने के लिए प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके लिए जमीन का अधिग्रहण भी हुआ, लेकिन अब तक प्लांट लगना तो दूर रत्तीभर काम भी नहीं हो सका।
विधानसभा के हर चुनाव में सौर ऊर्जा प्लांट का मुद्दा उठता है। कांग्रेस ने पहले विद्युत प्लांट लगवाने का वादा किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले उप चुनाव में सौर ऊर्जा प्लांट का शासन से स्वीकृत होने का दावा किया और प्लांट के लिए भूमिपूजन तक कर डाला, लेकिन भूमि पूजन के दो साल बाद भी एक ईंट नहीं रखी गई।
VIDEO: ‘मंत्रीजी’ ने महिलाओं के पैरों में सिर रखकर किया दंडवत प्रणाम, जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दें कि भांडेर तहसील में करीब 30 साल पूर्व विद्युत प्लांट लगवाने के लिए प्रक्रिया शुरू हुई थी, जमीन का अधिग्रहण भी हुआ, लेकिन 30 साल बाद ये जगह आज भी वीरान पड़ी है। इस जगह प्लांट लगना तो दूर अभी तक रत्तीभर काम भी नहीं हो पाया। वहीं प्रशासन का कहना है कि कंपनी ने सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की सहमति दी थी। मामला शासन के पास लंबित है।
सौर ऊर्जा प्लांट के मामले को देखकर लगता है कि राजनीतिक दल चुनाव में अपना उल्लू सीधा करने के लिए हवा हवाई वादे कर देते हैं। उन्हें न तो जनता के रोजगार से सरोकार रहता है और न ही जनता की भावनाओं से, वे तो जनता के वोट हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक