रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly election 2023) से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। दतिया में पूर्व जिला अध्यक्ष व दो बार की पार्षद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। प्रदेश के गृहमंत्री व दतिया से बीजेपी प्रत्याशी डॉ नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी की सदस्यता ली है।

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद से बागवत देखने को मिल रही है। नेताओं का दलबदल जारी है। इसी कड़ी में दतिया कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष व दो बार की पार्षद उषा नाहर ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।

विधायक की गाड़ी हुई हादसे का शिकार: डिवाइडर से टकराकर नहर में लटकी, लोहे की रॉड और इयर बैग ने बचाई जान

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी की पट्टिका पहनाकर उषा नाहर का स्वागत किया। इस दौरान उषा नाहर ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा के नीति-रीति और दतिया के विकास से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हूं।

रेलवे स्टेशन से डेढ़ करोड़ का सोना जब्त: मुंबई से जबलपुर लाया था व्यापारी, RPF ने की कार्रवाई, पूछताछ जारी…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus