रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठी पार्टी है, इनको झूठ बोलने में मास्टरी हासिल है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने कई वादे किये थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया।
दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार को दतिया (Datia) पहुंचे। जहां उन्होंने दतिया के राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद डॉ मिश्रा हाथी खाना पहुंचे और कृषि विभाग के किसानों को बीज वितरण के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता देने जैसे जितने भी वादे किये थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। अब आपके पास आएं, तो विश्वास मत करना फिर झूठे वादे करेंगे।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार ने कई जनहितैषी योजनाएं शुरू की। लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana), संबल योजना ((Sambal Yojana)) सहित कई योजनाएं शुरू की है। कांग्रेस सरकार में आती है तो हमारी योजनाएं बंद कर देती है। उन्हें लगता है कि इनका श्रेय भाजपा को मिलेगा।
कार्यक्रम में डॉ मिश्रा ने किसानों से आव्हान किया कि वे परम्परागत खेती को छोडें। आधुनिक तकनीक के सहारे खेती करें। अगर आपके पिताजी गेहूं, धान की खेती कर रहे हैं तो जरूरी नहीं कि आप भी वही करें। आप सब्जी, सफेद मूसली या अन्य कोई खेती करें, तो निश्चय ही फसल से आमदानी बढ़ेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक