रवि रायकवार,दतिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया जिला अस्पताल (Datia District Hospital) में बच्चे की अदला-बदली का मामला सामने आया है। यहां भर्ती एक प्रसूता के परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ पर पैसे लेकर बच्चा बदलने का आरोप लगाया है। बरजोरपुरा के रहने वाले कालीचरण तिवारी नेन र्सिंग स्टाफ पर उसका बच्चा बदलने का आरोप लगाया है। कालीचरण ने कहा कि उसकी पत्नी को लड़का हुआ था, लेकिन नर्स ने लड़का की जगह लड़की दे दी।
दरअसल इस दौरान मेटरनिटी वार्ड में दो महिलाओं की डिलेवरी हुई थी। जिसमें एक कालीचरण की पत्नी जबकि दूसरी डिलेवरी मलियापुरा ग्राम के प्रजापति के हुई थी। कालीचरण तिवारी ने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस में शिकायत कर डीएनए टेस्ट की मांग की है। फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। इधर मेटरनिटी वार्ड के स्टाफ ने आरोपों को खारिज कर कहा है कि किसी प्रकार की हेराफेरी नहीं हुई है।
कालीचरण तिवारी ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे पत्नी सानू तिवारी (23) को अस्पताल लेकर आया था। पत्नी को मेटरनिटी वार्ड में भर्ती कर लिया गया। शाम करीब साढ़े 6 बजे नर्स ने आकर बताया कि उन्हें बेटा हुआ है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा- मिठाई तो खिलाओ। नए मेहमान के आने की खुशी में हमने पूरे अस्पताल में मिठाइयां बांटीं। बाद में जब बच्चा दिखाने के लिया कहा गया तो बेटी हुई है बताया गया। यह सुनते ही हम हैरान हो गए।
फिलहाल इस पुरे मामले में कालीचरण और उसके परिवार वालों ने DNA टेस्ट की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक