रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला दतिया जिले से सामने आया है। जहां दबंगों ने हथियारों की नोंक पर जमीन कब्जा कर लिया। जब पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा तो रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई। वहीं पीड़ित पक्ष के लोगों साथ मारपीट भी की गई। खबर लिखे जाने तक इस मामले में रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी।
दरअसल, यह घटना चिरुला थाना के ग्राम चितुवा की है। जहां सोमवार को हथियारबंद 8-10 लोग पहुंचे और सीतल केवट की जमीन पर कब्जा कर लिया। जब पीड़ित पक्ष ने विरोध किया तो महिलाओं और पुरुषों से मारपीट की गई। जिसके बाद वे थाने पहुंचे, जहां उन्हें 2 घंटे तक बैठाया गया। इसके बाद भी पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट नहीं लिखी गई।
बताया जा रहा है आरोपी पक्ष भाजपा के बड़े नेताओं से जुड़े हुए हैं। हो सकता है इसलिए पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही हो। अब सवाल उठता है कि क्या नेताओं के सरक्षण में यह खेल चल रहा है? अब देखना हो गया कि इस मामले की फरियाद कौन सुनता है और क्या कार्रवाई की जाती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक