रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी बदमाश वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला दतिया जिले से सामने आया है. जहां PSC का एग्जाम देकर घर जा रही छात्रा का बदमाशों ने बैग छीन लिया और फरार हो गए. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के धर दबोचा.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बाजार की है. जहां रविवार को एक छात्रा पीएससी का एग्जाम देकर घर लौट रही थी. इस दौरान अचानक बाइक सवार बदमाश छात्रा का बैग छीनकर भाग गए. बैग में छात्रा का एडमिट कार्ड और जरूरी डॉक्यूमेंट था. इसके बाद छात्रा परिजनों के साथ थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बदमाश नजर आए. फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है. गौरतलब है कि आज रविवार को दो पालियों में एमपीएससी का एग्जाम था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक