रवि रायकवार, दतिया/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के दतिया में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां करंट लगने से मां-बेटी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

नाले में डूबने से युवक की मौत: बंगाल का रहने वाला था मृतक, बुधनी में प्राइवेट कंपनी में करता था नौकरी

यह घटना थरेट थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि करंट की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हुई है। मजदूरी करके पति जब लौटा तो घर में दोनों की लाश पड़ी मिली। महिला गर्भवती भी थी। वहीं महिला के परिजनों ने घटना पर शक जताया है। फिलहाल पुलिस दोनों तरफ के लोगों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है।

इलाज के नाम पर बाबा की बर्बरता, VIDEO: ओझा ने ‘भूत भगाने के लिए’ युवक को बाल पकड़कर पीटा, सीने पर पैर रखकर भी मारा, वायरल वीडियो

छत गिरने से दुकान के अंदर बैठे 3 लोग दबे

ग्वालियर में बीच बाजार 2 मंजिला इमारत की छत गिरने से दुकान के अंदर बैठे तीन लोग दब गए। सूचना मिलते ही निगम कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची और एक को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं दो लोग मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल है। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मुरार थाना क्षेत्र के अल्पना टॉकीज चौराहे के पास की है।

मलबे में दबकर 2 लोग हुए गंभीर रूप से घायल।

MP BOARD EXAM BREAKING: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus