रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में जिला अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. ऑपरेशन के दौरान एक महिला के पेट में डॉक्टरों ने सुई छोड़ दी. डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. पेट में दर्द होने के परेशान महिला ने जब जांच करवाई तो इसका खुलासा हुआ.

Read more- ये लापरवाही नहीं ‘हत्या’; है! मासूम की टूट रही थीं सांसें, 3 घंटे तक इधर-उधर एंबुलेंस घूमाता रहा ड्राइवर, बुझ गया घर का चिराग

दरअसल इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सेंथरी के जितेंद्र साहू की पत्नी नेहा का 26 अक्टूबर को प्रसव हुआ था. उसी दौरान डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन किया था. कुछ दिन अस्पताल में भर्ती के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन घर जाने के बाद नेहा लगातार दर्द से परेशान थी. परेशानी ज्यादा बढ़ने पर नेहा ने जांच कराई. जांच में पता चला कि डॉक्टरों की लापरवाही से ऑपरेशन के दौरान उनके पेट में सुई छूट गई है. इसके बाद आज नेहा का इंदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन कर सुई को बाहर निकाला गया.

Read more-  डेढ़ दर्जन बदमाशों ने की बीच सड़क युवक की बेदम पिटाई, वीडियो वायरल, सभी आरोपी फरार

इस घटना के बाद महिला नेहा के पति ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि  मामले की जांच की जाएगी और इसके बाद दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कालीचरण की गिरफ्तारी के विरोध में एमपी में सीजी सीएम का पुतला फूंका, भगवा वस्त्र जलाने के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने की नारेबाजी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus