रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के एक कॉलेज के प्रवेश फॉर्म से हिंदू धर्म का कॉलम ही गायब हो गया। इसे लेकर आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जमकर हंगामा किया। एबीवीपी ने कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कई गंभीर मुद्दों को भी उठाया है।

यह पूरा मामला दतिया जिले के पीजी कॉलेज का है। छात्रों का कहना है कि फॉर्म में हिंदू धर्म का कॉलम नहीं दिया गया है। इस संबंध में पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है। कॉलेज में प्रवेश पत्र फार्म में सभी धर्मो का उल्लेख है, लेकिन कहीं भी हिंदू धर्म का उल्लेख नहीं है। यदि फॉर्म में सुधार नहीं किया गया तो कॉलेज विद्यार्थी बड़ा आंदोलन करेंगे।

ये भी पढ़ें: भगवा रंग के टिश्यू पेपर पर मचा बवाल: करणी सेना ने होटल संचालक को दी ये चेतावनी

प्राध्यापकों पर भी उठाए सवाल

वहीं उच्च शिक्षा के नियमों के अनुसार, प्राध्यापकों को जिला केंद्र पर रुकना चाहिए, लेकिन कोई भी प्राध्यापक ऐसा नहीं कर रहा है। इसके कारण वे न तो समय पर कॉलेज पहुंचते हैं और ट्रेन के समय से पहले ही विभाग बंद कर चले जाते हैं।

परीक्षा परिणाम खराब, रिजल्ट में देरी भी

इतना ही नहीं कॉलेज का परीक्षा परिणाम लगातार खराब हो रहा है। कई छात्र परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित दिखाए जा रहे हैं। अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। परीक्षा परिणाम बहुत देर से जारी किया जाता है। यह द्वितीय वर्ष की परीक्षा से महज 20 दिन पहले घोषित होता है। इससे छात्रों को अगली परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता।

ये भी पढ़ें: दमोह में गौ हत्या का मामला: हिंदू संगठनों का सड़क पर प्रदर्शन, बंद का किया ऐलान 

आंदोलन की चेतावनी

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर महामंत्री ऋषि राज यादव ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और इसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H