रवि रायकवार ,दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां इंदरगढ़ थाना के पचोखरा गांव में एक गाय के मुंह में बम फटने से उसका जबड़ा उड़ गया। जिसने भी गाय की हालत देखी, उसका दिल दहल गया। बताया जा रहा है कि जंगली सुअरों को मारने वाले बम की चपेट में आने से गाय की ऐसी हालत हुई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी लल्ला जाट के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। घटना के बाद आरोपी फरार है।
Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में सर्वे का 40वां दिन, पश्चिम क्षेत्र में हुआ लेवलिंग और खुदाई का काम
वहीं इस मामले की शिकायत 32 वर्षीय लाला उर्फ दीपक शिवहरे पुत्र मुन्नालाल शिवहरे ने थाने में दर्ज करवाई है। उसने बताया कि बीते सोमवार को करीब रात साढ़े आठ बजे खेरोना घाट से इन्दरगढ की ओर आ रहा था, इस दौरान उसके साथ मनीष तिवारी, और सोरभ परिहार भी थे। उसके मुताबिक जैसे ही हम लोग पचोखरा गांव मे पहुंचे तो एक पटाखा के धमाके की आवाज आई, हम लोगों ने रुककर देखा तो एक व्यक्ति भागते हुए दिखाई दिया। उसने बताया कि यह पचोखरा का लल्ला जाट है, उसके हाथ में सुअर मारने वाले बम थे।
Railway Job Fraud : रेलवे में नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी, फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर देकर करा दी ट्रेनिंग
दीपक शिवहरे ने बताया कि बाद हम लोग ग्राम पचोखरा में मंदिर के सामने गए, जहां से धमाके की आवाज आई थी, वहां देखा तो एक गाय जिसके मुंह का जबड़ा फटा हुआ था और जीभ बाहर निकल गई थी। गाय के मुंह में पटाखे की बारूद सी लगी थी। जिसके बाद घायल अवस्था में इंदरगढ़ के निजी राधारानी गौशाला में इलाज के लिए लेकर गए। जहां गाय का उपचार करवाया। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी आए दिन मूक जानवरो का शिकार करता रहता है, लेकिन गाय के मुंह में सुअर मारने वाला बम रखने जैसा अमानवीय कृत्य सम्भवतः पहली बार किया है l
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H