रवि रायकवार, दतिया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने दतिया जिला के सेवड़ा विधानसभा पहुंचे. जहां उनका स्थानीय भाजपा नेताओं ने स्वागत किया. जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता मिला है, हमें गर्व है. उन्होंने सेवड़ा स्थित संकुआ को टूरिस्ट प्लेस में विकसित करने की बात कही.
Kuno National Park: नन्हे चीता शावकों के जन्म पर CM ने दी बधाई, कहा- प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गर्व की बात है कि हमें पीएम नरेंद्र मोदी जैसा नेता मिला है. जिससे देश का तेजी से विकास हो रहा है और विश्व में भारत का मान बढ़ा है. जो हितग्राही, गरीब शासन की योजनाओं से वंचित रह गए हैं. उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा से उन सभी वंचित लोगों को जोड़ा जा रहा है और सबको योजनाओं का लाभ मिलेगा.
पंचायत सचिवों ने खोला मोर्चाः 5 निलंबित सचिवों की बहाली नहीं होने पर दी कलमबंद हड़ताल की चेतावनी
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सेवड़ा में भी विकास हो रहा है. रतनगढ़ पर बांध बनने जा रहा है और सेवड़ा के तीर्थ स्थल संकुआ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने ने सेवड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप अग्रवाल को जिताने पर सेवड़ा की जनता का आभार भी प्रकट किया. यात्रा के कार्यक्रम के बाद सिंधिया भिंड के लिए रवाना हो गए.
अखंड भारत पर आर-पार! कांग्रेस बोली- विश्व के नक्शे से POK गायब, CM पहले नक्शा बनवाएं, फिर करें बात
बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य एक सरकारी पहल के रूप में कई केंद्रीय योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि, पीएम सुरक्षा बीमा, आयुष्मान भारत और अन्य के कार्यान्वयन से संबंधित जागरूकता बढ़ाना है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक