रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दस्टोन समारोह में युवकों को तमंचे के साथ डांस करना भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला है। वहीं, कट्टे के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह वायरल वीडियो जिले के दुर्गापुर ग्राम का बताया जा रहा है। दरअसल, कल रात गांव में दस्टोन समारोह आयोजित किया गया था। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तमंचे पे ठुमका गाने पर कैसे बेखौफ होकर तीन युवक कट्टा लहराते हुए डांस कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाहन थाना पुलिस हरकत में आई। मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें धर दबोचा और उनका जुलूस निकाला।

अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर: लोगों ने किया विरोध, विधायक ने कहा- नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं तो…

मौत को टक्कर ! बाइक सवार युवक का जानलेवा स्टंट, कभी लेट कर तो कभी टांग पर टांग रखकर चलाई बाइक, अब तलाश में जुटी पुलिस

मामले में एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि अवैध हथियार के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर टीआई द्वारा उनकी तस्दीक की गई और तीनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से अवैध हथियार जब्त कर उसे भी गिरफ्तार किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus