![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश में अचानक किसानों के खाते से रकम कम होने का मामला सामने आया है। कियोस्क संचालक ने करीब 100 किसानों को पीएम सम्मान निधि के पैसे निकाल लिए गए। कई महीनों तक जब किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की रकम नहीं आई तो इसकी जांच करने बैंक पहुंचे। इस मामले में जब खाते में रकम न आने की वजह पूछा गया तो जानकारी मिली कि उनका आधार कार्ड किसी और बैंक से लिंक है। जिसकी वजह से पैसे उनके बजाय किसी और के खाते में जा रहे हैं।
BREAKING: पति-पत्नी ने खाया जहर, इलाज के दौरान महिला की मौत, 3 साल पहले हुई थी शादी
दरअसल सिजौरा ग्राम के किसान बैंक दूर होने की वजह से गांव के कियोस्क सेंटर में अपने खाते का सारा काम करवाते थे। पीएम किसान सम्मान निधि की रकम के लिए भी सभी यहां जाते थे। संचालक ने पी.एम. किसान सम्मान निधि की के.वाय.सी. (KYC) करने की झूठी बात कहकर किसानों से धोखे से फिनो बैंक के एवं इण्डियन पोस्ट पेमेंट बैंक के फर्जी बैंक खाते खुलवा लिए। साथ ही उनके ए.टी.एम. एवं पासबुक अपने पास रख लिए और प्रार्थी के आधार कार्ड को भी फर्जी बैंक खातों से लिंक करवा दिया था।
इंदौर बावड़ी हादसे पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जिला प्रशासन से 4 सप्ताह में मांगा जवाब
गरीब किसान के ज्यादा पढ़े-लिखे ना होने की वजह से उन्हें इस फर्जीवाडे के बारे में पता नहीं चला। जिस कारण उन्हें शासन से मिलने वाली सहायता राशि एवं पी.एम. किसान सम्मान निधि की राशि फर्जी फिनो बैंक के एवं इण्डियन पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते में जमा होने लगी। जिसे आरोपी ए.टी.एम. एवं यू.पी.आई. के जरिये निकाल लेते थे। इस मामले में जब आरोपी सरपंच और सहायक सेक्रेटरी से पी.एम. किसान सम्मान निधि के पैसे ना आने की बात कही तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे पैसे के.सी.सी. खाते में जमा हो रहे है। जिस कारण उन्हें इस फर्जीवाड़े की भनक नहीं लग पाई।
खाते में पैसे न आने और फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद आज मंगलवार को उन्होंने ASP को ज्ञापन सौंपा है और न्याय की मांग की है। पुलिस अधिकारी ने इस इस मामले में उन्हें न्याय का आश्वासन दिया और कहा है कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/datiya-1024x615.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक