दिल्ली। दुनियाभर के देश इस वक्त कोरोनावायरस के कहर से परेशान हैं। इन दिनो इसके जनक चीन पर पूरी दुनिया की निगाहें टेढ़ी हैं। लोग चीन को इस बीमारी को फैलाने का जिम्मेदार मानते हुए उसे कड़ा दंड देने की बात कह रहे हैं। अब एक सांसद ने चीन से भारी भरकम जुर्माना वसूलने की बात कही है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड से सांसद जॉर्ज क्रिस्टेंसन ने कहा है कि कोरोना वायरस से दुनिया को तबाह करने वाला चीन ही रहा है। चीन की हरकत की वजह से पूरी दुनिया को जो नुकसान हो रहा है, उसके लिए चीन को सबको मुआवजा देना होगा। नेशनल पार्टी के जॉर्ज क्रिस्टेंसन का कहना है कि चीन ने वुहान में एक लैब के अंदर ये वायरस बनाया। जिसने सारी दुनिया में तबाही मचाई हुई है और अब तक इसके चलते करीब 50 हजार लोगों की जान जा चुकी है। दुनियाभर के देशों में लॉकडाउन के चलते काम ठप पड़ा हुआ है।
आस्ट्रेलियाई सांसद का बयान ऐसे वक्त आया है, जब अमेरिका भी कोरोनावायरस की तगड़ी चपेट में आ गया है और अमेरिका के कई सांसद भी चीन पर भारी जुर्माना लगाने की मांग कर रहे हैं। दुनिया के ज्यादातर देश इस महामारी के लिए चीन को जिम्मेदार मान रहे हैं और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच आस्ट्रेलिया के सांसद का बयान बता रहा है कि चीन को यूरोपीय देश आसानी से छोड़ने वाले नहीं हैं।