न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर पालिका (Bijuri Municipality) की तत्कालीन सब इंजीनियर (Sub Engineer) वंदना अवस्थी को निलंबित कर दिया गया है। सामग्री खरीदी और निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितता बरतने यह कार्रवाई की गई है।

बड़े बकायेदारों को बड़ा झटका! लोक अदालत में 10 हजार रु. से ज्यादा के बिलों में मिलने वाली 30 % छूट बंद, ग्वालियर के 10 हजार से ज्यादा बकायेदार लाभ से वंचित

दरअसल, बिजुरी नगर पालिका में कूटरचना कर और फर्जी नस्तियां बनाकर बिना सामग्री खरीदे 7 करोड़ 27 लाख से अधिक के भुगतान करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद अधीक्षण यंत्री सुरेश सेजकर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया। समिति ने जांच की तो पाया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्माण कार्य और सामग्री खरीदी में भारी अनियमितता की गई है।

रिश्ते शर्मसार: भतीजे ने नाबालिग बुआ के साथ किया रेप, किसी को बताने पर दी धमकी, पीड़िता के प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, अब सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

2018 में वर्णित प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए कूटरचना कर और फर्जी नस्तियां बनाकर बिना सामग्री आए भुगतान किया गया, जिससे निकाय को कुल राशि रूपये 7 करोड़ 27 लाख 57 हजार 297 की आर्थिक क्षति हुई। इस मामले में निकाय के अन्य पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ तत्कालीन उपयंत्री वंदना अवस्थी की भी संलिप्तता पाई गई। जिससे अधिकारियों ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

नर्स भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा: आरोपियों ने 2 से 3 लाख रुपए में बेचे थे पेपर, ‘जमानत’ के तौर पर स्टूडेंट्स से जमा कराए थे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप को तीन साल की सजा

इधर, अनूपपुर जिले में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही पांच हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। यह सजा राजेन्द्र ग्राम के अपर सत्र न्यायाधीश अविनाश शर्मा की न्यायालय ने थाना करनपठार के विशेष प्रकरण में अपराध की धारा 354, 354(ए), 294, 506 भाग-2 भादवि और 7, 8 पॉक्सोर एक्ट के आरोपी रामकरण सिंह उर्फ कलरू पिता रहन्दु् सिंह गोंड को सुनाई है।

कलेक्टर के प्रभारी स्टेनो की VIP परीक्षा: बंद कमरे में ली गई परीक्षा, 20 मिनट एक्स्ट्रा टाइम भी दिया, पुराने स्टेनो परीक्षक के तौर पर रहे मौजूद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus