राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। इस घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। फिलहाल, पुलिस पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, घटना नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन युवक बलोदा डकाच्या स्थित निजी कंपनी से बुधवार देर रात लौट रहे थे। इस दौरान राजोदा जेल चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय विनय मालवीय, 25 वर्षीय कुलदीप परमार और 23 वर्षीय सचिन परमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान विनय की मौत हो गई। वहीं कुलदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज देकर इंदौर रेफर किया गया है, जबकि सचिन का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।

खजुराहो में पटरी से उतरी गीतांजलि एक्सप्रेस की बोगी, ट्रेन को यार्ड से प्लेटफार्म पर लगाते वक्त हुआ हादसा

परिजनों ने किया जमकर हंगामा

बताया जा रहा है कि घायल विनय और सचिन का इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार कर अस्पताल की द्वितीय मंजिल पर शिफ्ट कर दिया था। जहां विनय का अचानक तबीयत बिगड़ने लगा, ऐसे में उसे इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर इमरजेंसी वार्ड तोड़फोड़ की। जिससे मशीन क्षतिग्रस्त हो गई।

युवक की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा: शादी के बाद भी लड़की के संपर्क में था जमील, परिजनों ने दर्ज करवाई थी FIR, दोस्त से फोन पर बातचीत का ऑडियो भी आया सामने

परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक विनय की एक साले पहले शादी हुई थी। पत्नी गर्भवती है। परिजनों की मानें तो पिछले कुछ सालों से विनय निजी कंपनी में कार्यरत था। घटना की सूचना मिलने पर नाहर दरवाजा थाना पुलिस सहित पुलिस बल जिला चिकित्सालय पहुंचा और परिजनों को समझाइश दी। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H