राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में फर्जी एसडीएम बनकर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। पुलिस ने बीजेपी नेत्री समेत उसके पति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि भाजपा नेत्री गाय का मांस बेचने का आरोप लगाकर चिकन दुकानदानर से रिश्वत मांगी थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, 19 फरवरी को नयापुरा घाटी के चिकन दुकानदार शैतान सिंह ने कांटाफोड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि 14 फरवरी को सरिता मालवीय और धीरज राठौर कार से उनकी दुकान पर पहुंचे। धीरज ने कहा कि गाड़ी में एसडीएम मैडम बैठी हैं और आरोप लगाया कि दुकान में गाय का मांस बेचा जा रहा है। जबकि ऐसा कुछ नहीं था।

ये भी पढ़ें: फोटो दिखाओ और 1 लाख का इनाम पाओ… MP के मंत्री ने किया ऐलान, कहा- विधायक और मंत्री बने 1 साल हो गया एक बार भी…

गाय का मांस बेचने के आरोप में फंसाने की धमकी

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि मैं मुर्गे का मांस बेच रहा था, लाइसेंस दिखाने के बाद भी धमकाया और 10 हजार रुपए की मांग की। इतना ही नहीं धीरज ने जेब से 5 हजार रुपए निकाल लिए। मुझे डराया कि पुलिस थाने में रिपोर्ट किया तो तुमको गाय का मांस बेचने के आरोप में फंसवा देंगे। इसके बाद दोनों वहां चले गए। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए टीम का गठन किया और चार मार्च को सरिता और उसके साथी धीरज को गिरफ्तार किया।

बीजेपी नेत्री बताई जा रही है सरिता

सरिता मालवीय, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। वह आष्टा से बीजेपी टिकट की दावेदार भी थीं।

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार छोड़ रहे BJP ? भाजपा नेता का आया बड़ा बयान, Bihar Assembly Election को लेकर कही ये बात

पति पत्नी है सरिता और धीरज

सरिता और धीरज दोनों सुंद्रेल गांव के रहने वाले हैं। दोनों कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। कांटाफोड़ थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से गाली-गलौज और मारपीट के 5-5 मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H